जयपुरः मानसून के दौरान पानी स्टोर करने के लिए ईसरदा बांध तैयार हो गया है. बांध के सभी गेटों की स्थिति 100 प्रतिशत सही होने का दावा किया जा रहा है. बांध के सभी 28 गेटों में जीरो लीकेज होने का दावा किया जा रहा है. जल संसाधन विभाग बांध में 253 आरएल मीटर पानी स्टोर करेगा. WRD की मानें तो बांध में 15 सितंबर को अंतिम बार टेस्टिंग होगी.
वर्तमान में बांध के गेटों से पानी की निकासी कर टेस्टिंग जारी है. अभी बांध के 28 में से 20 गेट खोलकर पानी की निकासी जारी है. बांध का वर्तमान जलस्तर 251.10 आरएल मीटर है. बांध में पानी का इनफ्लो 72 हजार 914 क्यूसेक है. बांध से पानी का आउटफ्लो 76 हजार 739 क्यूसेक है.