गाजा में फिर बरपा इजरायल का कहर, मचा मौत का तांडव, एयर स्ट्राइक में कई लोगों की मौत

गाजा में फिर बरपा इजरायल का कहर, मचा मौत का तांडव, एयर स्ट्राइक में कई लोगों की मौत

नई​ दिल्ली: गाजा के एक स्कूल पर इजरायल ने शनिवार को बड़ा हवाई हमला किया. इजरायल की ओर से किए गए हमले में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि गाजा में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले स्कूल पर इजरायली हमले (Israeli attacks) में सौ से ज्यादा फलस्तीनी नागरिक मारे गए हैं. 

इस हमले में कई दर्जनों लोग घायल हैं. दूसरी ओर इजरायली सेना (Israeli Army) ने कहा है कि उसने हमास के एक कमांड सेंटर पर हमला किया है. दूसरी ओर इजरायली सेना ने कहा है कि उसने हमास के एक कमांड सेंटर पर हमला किया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहीं, हमास की ओर से संचालित मीडिया कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इजरायली हमलों (Israeli attacks) का लक्ष्य फज्र (सुबह) की नमाज अदा कर रहे विस्थापित लोग थे, इसके कारण से मरने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई. इजरायली वायुसेना ने कहा कि हमने अल-तबाहिन स्कूल में स्थित हमास कमांड और नियंत्रण केंद्र में सक्रिय हमास के आतंकवादियों पर सटीक हमला किया. स्कूल दाराज तुफ्फा में एक मस्जिद के बगल में मौजूद है.