नई दिल्ली: इजरायल और हमास का युद्ध रुकेगा. कतर की राजधानी दोहा में सीजफायर पर समझौता हुआ है. इजरायल और हमास के बीच पिछले लगभग 15 महीनों से युद्ध जारी है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन एवं निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने समझौते की पुष्टि की है. इजरायल ने युद्ध विराम समझौते और कैदियों की रिहाई पर सहमति जताई है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बाइडन और ट्रंप का धन्यवाद दिया है.
हालांकि इजरायल के कुछ लोगों ने यरुशलम में समझौते का विरोध कर मार्च निकाला. जबकि तेल अवीव में बंधकों के परिजनों ने सीजफायर डील पर मुहर लगाने की अपील की है. बता दें कि अक्टूबर 2023 को शुरू हुए युद्ध में 46 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं.
इजरायल और हमास का युद्ध रुकेगा
— First India News (@1stIndiaNews) January 16, 2025
कतर की राजधानी दोहा में सीजफायर पर हुआ समझौता, इजरायल और हमास के बीच पिछले लगभग 15 महीनों से जारी...#FirstIndiaNews #Israel #Hamas #IsraelHamasWar pic.twitter.com/GgjmFvRXX8