नई दिल्लीः 24 घंटे में इजराइल के दो बड़े दुश्मन का खत्मा हो गया है. तेहरान में हमास का चीफ इस्माइल हानिया मारा गया है. इजराइल ने उसके आवास को निशाना बनाकर इस्माइल हानिया को मार गिराया. हानिया के साथ उनके एक अंगरक्षक को भी मारा गया है. ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने इसकी पुष्टि की है.
IRGC ने बताया कि तेहरान में उसके घर को निशाना बनाकर ब्लास्ट किया गया. इसमें हमास प्रमुख इस्माइल हनिया और उसके एक बॉडीगार्ड की हत्या कर दी गई. हमास ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उसके नेता इस्माइल हानिया की ईरान के तेहरान में हत्या कर दी गई है.
इजरायल ने 24 घंटे के लिए एयरस्पेस बंद किया. हानिया की हत्या के बाद ईरान में इमरजेंसी बैठक बुलाई गई है. ईरान के सुप्रीम लीडर के आवास पर इमरजेंसी बैठक है. जवाब में साख बचाने के लिए ईरान हमला भी कर सकता है. ईरान के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए हानिया हमास गया था.
इससे पहले हानिया के तीनों बेटे मारे जा चुके है. इसी साल इजराइली सुरक्षाबलों ने हानिया के तीन बेटों को मौत के घाट उतार दिया था. गाजा पट्टी में एयरस्ट्राइक के दौरान तीनों की मौत हुई थी. और अब हानिया की मौत हो गई है.