ISRO और NASA का 'निसार' मिशन, आपदा प्रबंधन में मदद करेगा पृथ्वी अवलोकन उपग्रह

नई दिल्लीः ISRO और NASA का 'निसार' मिशन आज लॉन्च होगा. ISRO-NASA का संयुक्त उपग्रह आज लॉन्च होगा. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से शाम 5:40 बजे लॉन्च होगा. GSLV-F16 रॉकेट से 740 किमी ऊंचाई पर स्थापित होगा. आपदा प्रबंधन में पृथ्वी अवलोकन उपग्रह मदद करेगा. 

उपग्रह दिन-रात, खराब मौसम में भी स्पष्ट तस्वीरें लेने में सक्षम होगा. चंद्रयान-4 और 5 मिशन चंद्रमा के नमूने और सतह अध्ययन भी करेगा. खास बात ये है कि यह पहला ऐसा मिशन है जिसमें पहली बार किसी जीएसएलवी रॉकेट के जरिये ऐसे उपग्रह को सन-सिंक्रोनस ऑर्बिट में स्थापित किया जाएगा.  

बता दें कि सन-सिंक्रोनस ऑर्बिट वह कक्षा होती है, जिसमें उपग्रह पृथ्वी के ध्रुवों के ऊपर से गुजरता है.  और हर बार जब वह एक विशेष स्थान से गुजरता है तो इस दौरान सूरज की रोशनी की स्थिति एक जैसी रहती है.