नई दिल्ली: अंतरिक्ष में ISRO ने इतिहास रच दिया है. Spadex की सफल लॉन्चिंग करने वाला चौथा देश भारत बन गया है. श्रीहरिकोटा से रात 10 बजे PSLV रॉकेट के जरिए सफल लॉन्चिंग की गई. ISRO ने इसे भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में 'एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर' बताया. चंद्रयान-4 मिशन की सफलता को तय करेगा. अब चीन, रूस और अमेरिका जैसी स्पेशल लिस्ट में भारत शामिल हुआ.
अंतरिक्ष में ISRO ने रचा इतिहास
— First India News (@1stIndiaNews) December 31, 2024
Spadex की सफल लॉन्चिंग करने वाला चौथा देश बना भारत, श्रीहरिकोटा से रात 10 बजे PSLV रॉकेट के जरिए.... #FirstIndiaNews #ISRO #Spadex #PSLVC60 @isro pic.twitter.com/jZDDhsrclo