नई दिल्ली: ISRO का PSLV-C62 मिशन फेल हो गया. रॉकेट रास्ते से भटक गया. सुबह 10.18 बजे श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया था. 15 सैटेलाइट लेकर अंतरिक्ष में रॉकेट रवाना हुआ था. तीसरे चरण में तकनीकी गड़बड़ी आने से मिशन असफल हुआ. ISRO चीफ डॉ. वी नारायणन ने गड़बड़ी की पुष्टि की.
रॉकेट EOS-09 अन्वेषा समेत 15 सैटेलाइट ले जा रहा था. 15 में से 7 भारतीय और 8 विदेशी सैटेलाइट शामिल है. 512 किमी की सन-सिंक्रोनस ऑर्बिट मिशन का लक्ष्य था. यह PSLV की 64वीं उड़ान और ISRO का 101वां मिशन था. मई 2025 में PSLV-C61 मिशन भी तीसरी स्टेज में फेल हुआ था.श्
आपको बता दें कि ISRO के PSLV-C62 मिशन में गड़बड़ी हो गई थी. ISRO ने बताया कि रॉकेट तय रास्ते से भटक गया है. तीसरे स्टेज में तय रास्ते से रॉकेट भटका है. गड़बड़ी की विस्तृत जांच शुरू हो गई है. स्पेशल इमेजिंग सैटेलाइट अन्वेषा को लेकर उड़ान भरी थी.