VIDEO: नॉर्दर्न जोनल काउंसिल की बैठक में राजस्थान से जुड़े मुद्दे छाए रहे, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: नॉर्दर्न जोनल काउंसिल की स्टैंडिंग कमेटी की चंडीगढ़ में हुई बैठक में राजस्थान से जुड़े मुद्दे छाए रहे. स्टैंडिंग कमेटी में विचार करने के लिए करीब 66 मुद्दे थे जिसमें से 44 मुद्दे ऐसे थे जो किसी न किसी रूप में राजस्थान से जुड़े थे. अकेले 15 मुद्दे जल विवाद,जल संसाधन,जल जीवन मिशन और जल से ही जुड़े मुद्दों को लेकर डिस्कस किए गए. नॉर्दर्न जोनल काउंसिल की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक शुक्रवार को हुई. इसमें सीएस सुधांश पंत, एसीएस गृह आनंद कुमार,एसीएस जल संसाधन अभय कुमार शामिल हुए.

जल से जुड़े ये मुद्दे थे प्रमुख रूप से:
-भाखड़ा-ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में राजस्थान का सदस्य नामित किया जाए.
-पंजाब और अन्य पड़ोसी जिलों से जल के युक्तिसंगत वितरण का था मुख्य मुद्दा.
-राजस्थान का उसके हिस्से का पानी देने को लेकर रखा गया पुरजोर तरीके से पक्ष.
-जल जीवन मिशन के तहत काम न होने और योजना में राशि जारी करने से जुड़े बिंदुओं को लेकर हुआ विचार.
-करीब 15 मुद्दे जल वितरण या जल से जुड़े थे.

इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा:
-स्टडी इनवेस्टिगेशन को लेकर हुई चर्चा.
-पर्यावरण से जुड़े मुद्दों को लेकर हुआ विचार विमर्श 
-करीब दो मुद्दे परिवहन और चार मुद्दे पर्यावरण से जु़ड़े थे.
-राष्ट्रीय राजमार्गों पर साइनेज बोर्ड लगाने का था अहम मुद्दा.
-साइनेज बोर्ड से स्थान की दूरी और मार्ग भी बताना है.
-वन विभाग के भी मुद्दे थे इसमें शामिल.
-वित्त विभाग का NPS के PFRDA में जमा 39000 करोड़ की राशि केन्द्र से वापस लेने का प्रमुख मुद्दा.  

गृह विभाग के थे ये मुद्दे:
-गृह विभाग के पोक्सो एक्ट से जुड़े मुद्दे थे प्रमुख रूप से शामिल.
-रेप से जुड़े मामलों को लेकर हुई चर्चा.
-क्विक रिस्पॉन्स टीम का रिस्पॉन्स टीम कम करने संबंधी दिए निर्देश.

...विनोद सिंह चौहान के साथ ऋतुराज शर्मा फर्स्ट इंडिया न्यूज जयपुर