सिनेमाघरों में धूम मचाने आई 'जाट' Movie, सनी देओल की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म आज हुई रिलीज 

सिनेमाघरों में धूम मचाने आई 'जाट' Movie, सनी देओल की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म आज हुई रिलीज 

इंटरनेट डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की मच अवेटेड मूवी 'जाट' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सनी देओल के फैंस को 2 वर्ष से उनकी मूवी का बेसब्री से इंतजार था. साल 2023 में मूवी 'गदर 2' जैसी ब्लॉकबस्टर के बाद अब सनी देओल की दूसरी मूवी आई है. मूवी को लेकर खासा क्रेज नजर आ रहा है. मूवी के एडवांस बुकिंग भी की गई. जी हां आपको बता दें कि सनी देओल की बहुप्रतीक्षित एक्शन मूवी 'जाट' आज, सिनेमाघरों में धूम मचाने आ गई है. 

तेलुगू और तमिल भाषाओं में भी रिलीज़:

गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 को यह मूवी सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. मूवी ​'जाट' का निर्देशन तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने किया है, जिन्हें 'डॉन सीनू', 'बॉडीगार्ड', 'बालूपू' और 'वीरा सिम्हा रेड्डी' जैसी सफल मूवीज के लिए जाना जाता है. ये मूवी हिंदी के साथ-साथ तेलुगू और तमिल भाषाओं में भी रिलीज़ हो रही है, जिससे यह देशभर के विभिन्न दर्शकों तक पहुँच सकेगी.

ये कलाकार आएंगे मुख्य भूमिकाओं में नजर:

मूवी में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. मूवी ​'जाट' के टीज़र ने पहले ही दर्शकों के बीच रोमांच का माहौल बना दिया था, और अब पूरी मूवी रिलीज़ के बाद दर्शकों की प्रतिक्रियाएँ प्राप्त की जा रही हैं. यदि आप एक्शन मूवीज के प्रेमी हैं, तो 'जाट' आपके लिए एक रोमांचक अनुभव हो सकता है.

'जाट'  मूवी में 22 बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मूवी 'जाट' का बजट 100 करोड़ रुपए है. मूवी में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, राम्या कृष्णन, रेजिना कैसेंड्रा, उपेंद्र लिमये, विनीत कुमार सिंह और उर्वशी रौतेला हैं. मूवी के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसे लेकर खासा क्रेज था. वहीं, सेंसर बोर्ड ने 8 अप्रैल को 'जाट' में 22 बदलाव करवाए, और U/A सर्टिफिकेट दिया. मूवी के ज्यादा हिंसा वाले सीन्स को छोटा किया गया है और कई गालियों को हटाया गया है. वहीं 'भारत' शब्द को 'हमारा' से रिप्लेस कर दिया गया.