न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ेजा ने रचा कीर्तिमान, बने टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज

न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ेजा ने रचा कीर्तिमान, बने टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज

नई दिल्लीः भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मुकाबले में पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 235 रन बनाए. जवाब में भारत की ओर से रविंद्र जड़ेजा ने 5 सफलता अपने नाम की. इसके साथ ही जड़ेजा ने नया कीर्तिमान रच दिया है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जड़ेजा पांचवें सबसे सफल भारतीय बॉलर बन गए है. 

जड़ेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट चटकाएं और इतिहास रच दिया है. जड़ेजा ने 77 टेस्ट मैचों में 314 विकेट पूरे किए है. टेस्ट क्रिकेट में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए है. उन्होंने इशांत शर्मा और जहीर खान को पछाड़ लगा दी है. जहीर और ईशांत ने अपने टेस्ट करियर में 311 विकेट हासिल किए है. 

इस फेहरिस्त में नंबर पर वन पर अनिल कुंबले है. खिलाड़ी ने कुल 619 विकेट चटकाए है. दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन है. जिन्होंने टेस्ट मैचों में 533 विकेट अपने नाम किए है. कपिल देव तीसरे नंबर पर है. उन्होंने 434 टेस्ट विकेट लिए है. वहीं हरभजन सिंह नंबर चार पर है. उनके खाते में 417 विकेट है. और अब इस सूची में नाम जड़ेजा का जुड़ गया है.