VIDEO: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अशोक गहलोत के बयानों पर किया पलटवार, कहा- राजस्थान का व्यक्ति दवाब में नहीं आता

जयपुर: मेरे ऊपर कोई दवाब नहीं, ना मैं किसी के ऊपर दवाब डालता हूं, राजस्थान का व्यक्ति दवाब में नहीं आता. ये कहना है देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बयानों को उन्होंने नकार दिया. ये भी कहा गहलोत मेरे पारिवारिक मित्र राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भी कहा हमारे ऊपर तो एक ही दवाब है वो है संविधान का पूर्व विधायकों के संगठन प्रगतिशील मंच के कार्यक्रम में दोनों गणमान्यों ने संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्तियों पर किसी भी दवाब से जुड़े बयानों को नकार दिया.

राजनीतिक क्षेत्र में दवाब की सियासत हो सकती है लेकिन क्या संवैधानिक शीर्ष पद पर बैठे व्यक्ति दवाब की सियासत वहन कर रहे. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बारे में बयान देकर सियासत को हिलाने का काम किया. वहीं महामहिमो ने गहलोत के बयानों को नकारते हुए साफ कह दिया हमारे ऊपर कोई पॉवर प्रेशर नहीं है. उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पूर्व विधायकों के संगठन प्रगतिशील मंच के कार्यक्रम में दो टूक कहा कि ना मेरे ऊपर कोई दबाव है और ना में किसी पर दवाब डालता हूं ना दवाब में आता हूं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी कोई दवाब में नहीं आते  मैं राजस्थान की धरा पर इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि राजस्थान का व्यक्ति दबाव में आता ही नहीं है.

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संविधान और एजेंसियों की कार्यशैली को लगातार बयान सामने आते रहे है. उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने स्पष्ट कर दिया कि संविधान के कारण ही वो इस पद पर है और संविधान की शपथ के अनुसार कार्य कर रहे. जगदीप धनखड़ ने कहा पूर्व सीएम अशोक गहलोत मेरे पुराने मित्र और शुभ चिंतक है लेकिन यहां टिप्पणी करना जरूरी क्योंकि उन्होंने हमारे ऊपर दबाव की बात की है.