उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज आएंगे उदयपुर, सुबह करीब 10.30 बजे दिल्ली से होंगे रवाना

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज राजस्थान के उदयपुर, बांसवाड़ा एवं जयपुर का दौरा करेगें वह सुबह करीब 10.30 बजे अपनी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ दिल्ली से रवाना होकर करीब 11.30 बजे उदयपुर पहुंचेंगे जहां से वह अरावली ताज रिसोर्ट जाएंगे.

इसके बाद उपराष्ट्रपति उदयपुर एयरपोर्ट जाकर बांसवाड़ा के लिए रवाना होंगे. बांसवाड़ा में उप राष्ट्रपति का त्रिपुरा सुंदरी में दर्शन का कार्यक्रम हैं. वहां कुछ देर रुकने के बाद वो सीधे बडवी स्थिति गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे. शुरू में वो संविधान पार्क का अवलोकन करेंगे इसके बाद गुलाब वाटिका में पौधारोपण करेंगे.  यहां से मुख्य कार्यक्रम संवाद में जीजीटीयू कैम्पस और इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थी और शिक्षकों के साथ उच्च शिक्षा के वर्तमान स्वरूप, भविष्य, रोजगार और युवाओं से जुड़े अनेक विषयों पर संवाद होगा.

यह रहेगा यूनिवर्सिटी में मिनट टू मिनट कार्यक्रम
-3.05 बजे विश्वविद्यालय में प्रवेश होगा.
- 3.07 बजे संविधान पार्क का अवलोकन और पौधारोपण. 
- 3.17 बजे राष्ट्रगान और कुलगीत.
3.20 बजे स्वागत भाषण कुलपति द्वारा.
-3.25 बजे स्टूडेंट्स और फैकल्टी से इंटरेक्शन.
-3.57 बजे प्रेजेंटेशन ऑफ़ मोमेंटो
- 3.59 बजे राष्ट्रगान
- 4 बजे ग्रुप फोटोग्राफी
-4.05 बजे रवानगी

इसके बाद उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज करीब 7:50 बजे जयपुर पहुंचेंगे जहां वह आमेर की राजवन तालाब पैलेस होटल के लिए रवाना होंगे जहां वह यूपी के सीएस दुर्गाशंकर मिश्रा के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद वह जयपुर से रात करीब 9:35 बजे वापस रवाना होने का कार्यक्रम है.