जयपुरः जयपुर ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. उदयपुर में एक दलाल को ट्रैप किया है. शांतिलाल सोनी को ACB टीम ने दबोचा है. एडिशनल एसपी हितेश मेहता के लिए घूस मांगी जा रही थी. ऐसे में मामले की सूचना पर एसीबी की टीम ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया.
ACB ने साढ़े तीन लाख रुपए की घूस लेते दबोचा. परिवादी की BMW कार के बकाया रुपए दिलवाने में मदद के एवज में घूस मांगी थी. ACB DG स्मिता श्रीवास्तव और DIG आनंद शर्मा के निर्देश पर कार्रवाई हुई. ACB ASP ज्ञानप्रकाश नवल,DSP सुरेश स्वामी के नेतृत्व में कार्रवाई हुई.