राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही आज प्रश्न काल से होगी शुरू, सदन में बरसाती पानी निकासी और मंदिर जमीन अतिक्रमण के मुद्दे पर हंगामे के आसार

राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही आज प्रश्न काल से होगी शुरू, सदन में बरसाती पानी निकासी और मंदिर जमीन अतिक्रमण के मुद्दे पर हंगामे के आसार

जयपुर : राजस्थान विधानसभा की कर्यवाही आज 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई. तारांकित प्रश्नों की सूची में 23 प्रश्न है. अतारांकित प्रश्नों की सूची में 20 प्रश्न है है. CM से जुड़े विभाग, वित्त, कृषि, चिकित्सा, संसदीय कार्य , पशुपालन विभाग से संबंधित सवाल-जवाब होंगे.  

विधायक कल्पना देवी देवस्थान मंत्री का ध्यानाकर्षित करेंगी. प्रदेश की देवस्थान विभाग की जमीन के संबंध में ध्यानाकर्षित करेंगी. विभाग की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के संबंध में ध्यानाकर्षित करेंगी.

विधायक अमित चाचण राजस्व मंत्री का ध्यानाकर्षित करेंगे. नोहर के खसरा नम्बर 66,67/1 की खातेदारी के संबंध में  66,67/1 की खातेदारी निरस्त कर आबादी भूमि में परिवर्तन के संबंध में ध्यानाकर्षित करेंगे.

विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी यूडीएच मंत्री का ध्यानाकर्षित करेंगी. बाड़मेर मुख्यालय पर बरसाती पानी के निकासी के संबंध में ध्यानाकर्षण होगा. वाटर ड्रेनेज सिस्टम मजबूत करने के संबंध में ध्यानाकर्षण करेंगी.

सदन में होगे विधायी कार्य 
सदन में होगे विधायी कार्य होंगे. राजस्थान भू-जल संरक्षण-प्रबंध प्राधिकरण विधेयक 2024 पर चर्चा के बाद पारित होगा, प्रदेश में पेयजल पर सदन में चर्चा होगी.