जयपुर बना क्रिकेट स्टार हब, विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आयोजन, कई भारतीय स्टार क्रिकेटर खेलेंगे, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः भारतीय घरेलू क्रिकेट का प्रमुख वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत 24 दिसंबर से हो रही है. गुलाबी नगरी को भी इस टूर्नामेंट के 28 मैचों की मेजबानी मिली है और खास बात यह है कि बार कई भारतीय स्टार क्रिकेटर्स खेलते नजर आएंगे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, अर्शदीप सिंह व सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी जयपुर में खेलेंगे. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कल सुबह शुरू होगा.

भारतीय घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी24 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. लेकिन इस बार यह टूर्नामेंट खास है. लंबे अरसे बाद टीम इंडिया के सुपरस्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे. इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी से टूर्नामेंट का रोमांच कई गुना बढ़ गया है और फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इस सीजन में कुल 38 टीमें हिस्सा लेंगी और 119 मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का फाइनल 18 जनवरी 2026 को आयोजित होगा. मुकाबले अलग-अलग न्यूट्रल वेन्यू अहमदाबाद, बेंगलुरु, जयपुर, राजकोट और अलुर में खेले जाएंगे. यानी कोई भी टीम अपने राज्य में मैच नहीं खेल पाएगी. गुलाबी नगरी को भी इस टूर्नामेंट के मैचों की मेजबानी मिली है, लेकिन खुद राजस्थान टीम अहमदाबाद में खेलेगी. राजस्थान टीम भले ही जयपुर में नहीं खेल रही, लेकिन जयपुर के मैच इस बार खास होने जा रहे हैं. टीम इंडिया के सुपरस्टार रोहित शर्मा मुंबई की ओर से खेलने यहां आए हैं. रोहित मुंबई के लिए शुरुआती मैच खेलेंगे. बीसीसीआई के निर्देश पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जब उपलब्ध होते हैं तो घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, जिससे यह टूर्नामेंट और भी रोमांचक हो गया है.ऋतुराज गायकवाड़, अर्शदीप सिंह, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर व अर्जुन तेंदुलकर भी मैच खेलने जयपुर आए हैं. अब आइये आपको बताते हैं इस टूर्नामेंट के बारे में और जयपुर में होने वाले मैचों के बारे में

विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट को एलीट और प्लेट ग्रुप में बांटा गया है
एलीट ग्रुप में 32 टीमें चार ग्रुप में बांटी गई है हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी
प्लेट ग्रुप में प्रमोशन और रेलिगेशन का सिस्टम लागू रहेगा
ग्रुप A में केरल, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, त्रिपुरा
ग्रुप B में विदर्भ, हैदराबाद, बंगाल, बड़ौदा, असम, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर
ग्रुप C में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मुंबई, उत्तराखंड, सिक्किम
ग्रुप D में दिल्ली, आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, ओडिशा, रेलवे, सौराष्ट्र, सर्विसेज हैं
जयपुर को ग्रुप C के मैचों की  मेजबानी मिली है
जयपुर में चार मैदानों पर 8 टीमों के बीच 28 मुकाबले होंगे
प्रत्येक टीम को यहां पर सात मैच खेलने को मिलेंगे
मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम,  जयपुरिया एकेडमी,  केएल सैनी स्टेडियम पर होंगे 

यह टूर्नामेंट भारतीय क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाते हैं. क्रिकेट प्रेमी इस घरेलू सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अलग-अलग राज्यों की टीमें जयपुर पहुंच चुकी है. अभ्यास सत्रों में जमकर पसीना बहा रही है. टीमों में कई स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी को देखते हुए आरसीए ने सुरक्षा के भी पुख्ता इन्तजाम किए हैं.