VIDEO: जयपुर में होटल-रेस्टो बार बढ़ने के बाद भी बीयर की बिक्री घटी, पिछले 6 माह में 36 होटल/ रेस्टो बार के लाइसेंस जारी, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजधानी जयपुर में पिछले छह माह के दौरान 37 नए होटल/रेस्टो बार खुल गए, लेकिन बीयर पीने के शौकीनों की संख्या में कहीं न कहीं कमी आई है. यह खुलासा आबकारी विभाग के आंकड़ों में हुआ है. कम उठाव के क्या कारण रहे और बीयर के उठाव में कितनी कमी दर्ज की गई.

जयपुर में पिछले साल 430 होटल/रेस्टो बार संचालित थे, जिनमें में 18 बार बंद हो गए. आबकारी विभाग की मानें तो पिछले छह माह के दौरान 37 नए होटल/रेस्टो बार लाइसेंस जारी हुए. यानि अब संख्या 449 पहुंच गई. माना तो यह जा रहा था कि होटल बार बढ़ने के बाद शराब और बीयर के उठाव में तेजी आएगी और बिक्री पर बड़ा असर दिखाई देगा. बावजूद इसके बीयर के उठाव में 16 प्रतिशत तक कमी दर्ज की गई, जबकि शराब के उठाव में 0.72 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

-पिछले वित्तीय वर्ष के शुरूआती छह माह से तुलना 
-पिछले साल अप्रैल से 30 सितंबर तक उठाव से कंपैरिजन
-पिछले साल अप्रैल से 30 सितंबर तक 12 लाख 37 हजार बल्क लीटर बीयर
-इस साल अप्रैल से 30 सितंबर तक 10 लाख 40 हजार बल्क लीटर बीयर
-पिछले साल से 1 लाख 97 हजार बल्क लीटर बीयर की कमी दर्ज 
-पिछले साल की तुलना में बीयर के उठाव में 16 प्रतिशत की कमी दर्ज 
-हालाकि अंग्रेजी शराब के उठाव में मामूली बढ़ोतरी दर्ज 
-पिछले वित्तीय वर्ष में 30 सितंबर तक 1 लाख 32 हजार 976 बल्क लीटर शराब उठाव
-इस साल 30 सितंबर तक 1 लाख 33 हजार 919 बल्क लीटर शराब उठाव
-पिछले साल से 0.72 प्रतिशत शराब उठाव ज्यादा रहा

आबकारी विभाग ने इस साल नई मद्य संयम नीति जारी की और शराब व बीयर के दामों में बढ़ोतरी की गई. बढ़ोतरी का ज्यादा असर बीयर की बिक्री पर दिखाई दे रहा है. बीयर का उठाव कम होने से साफ हो गया कि बिक्री में भी कमी हो रही है. पिछले वित्तीय वर्ष एक अप्रैल से 30 सितंबर तक 12 लाख 37 हजार बल्क लीटर बीयर का उठाव हुआ था, जो इस 30 सितंबर तक 10 लाख 40 हजार बल्क लीटर दर्ज किया गया. यानि पिछले साल से 1 लाख 97 हजार बल्क लीटर बीयर का उठाव कम हुआ है. उधर, अंग्रेजी शराब की बात करें तो होटल/रेस्टो बार में बैठकर शराब पीने वालों ने बिक्री बढ़ा दी है. 

बरसों तक माना तो यह जाता रहा कि होटल/रेस्टो बार में बीयर का उठाव लगातार बढ़ता रहा है, लेकिन बीयर के दाम में बढ़ोतरी से बिक्री पर बड़ा असर दिखाई दिया है. आबकारी विभाग के सूत्रों की मानें तो अभी बीयर के उठाव में 16 प्रतिशत की कमी आई है और अगले छह माह सीजन चलेगा और बीयर का उठाव कम रहा तो इस साल बीयर के उठाव में 30 से 40 प्रतिशत कमी दर्ज की जा सकती है.