जयपुर: जयपुर डेयरी के 6 नए प्रोडक्ट लॉन्च कर दिए गए हैं. गाय के दूध के साथ शुगर फ्री आइसक्रीम भी लॉन्च की गई है. गाय का दूध थार का अमृत भी लॉन्च किया गया है.
राजधानी के लोग अब बीकानेर का काऊ मिल्क पीएंगे. जयपुर डेयरी में16,800 लीटर काऊ मिल्क की पहली खेप पहुंच गई है. तड़का छाछ, काउ मिल्क, पुदिना छाछ भी लॉन्च की गई है. इसके साथ अमेरिकन नट्स, स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम फ्लेवर भी लॉन्च किया गया है.
यह लॉन्चिंग मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म और जोराराम कुमावत ने की है. इस कार्यक्रम में जयपुर डेयरी चेयरमैन ओमप्रकाश पूनिया, प्रमुख सचिव सीताराम भाले, RCDF प्रबंध संचालक सुषमा अरोड़ा जयपुर डेयरी, MD मनीष फौजदार मौजूद रहे.
लॉन्चिंग समारोह में RCDF प्रबंध संचालक सुषमा अरोड़ा ने कहा कि उपभोक्ता सरस के सभी प्रोजेक्ट एक ही जगह से ले सके ऐसा प्रयास होना चाहिए. गाय के दूध का महत्व है इसलिए गाय का दूध शुरू कर रहे हैं. दूध की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. सरस की हाई क्वालिटी को मेंटेन रखा जाएगा.
जयपुर डेयरी के 6 नए प्रोडक्ट लॉन्च
— First India News (@1stIndiaNews) July 1, 2024
गाय के दूध के साथ शुगर फ्री आइसक्रीम लॉन्च, गाय का दूध थार का अमृत भी लॉन्च, राजधानी के लोग अब बीकानेर का पीएंगे...#Jaipur @BedamSingh @JoraramKumawat @parmarshivendra pic.twitter.com/Uy99cjKU3N