जयपुर: दीपावली के पर्व पर आपके घर समेत सभी जगह निर्बाघ बिजली आपूर्ति के लिए जयपुर डिस्कॉम प्रशासन अलर्ट मोड पर है. डिस्कॉम एमडी आर एन कुमावत ने निर्देश राजधानी जयपुर में 500 से अधिक अभियंता व तकनीकी कार्मिकों की फौज आपूर्ति व्यवस्था की निगरानी में लगाई गई है. इसके साथ ही सभी डिवीजनल दफ्तरों में कट्रोल रूम स्थापित किए गए है. ताकि, बिजली की खलल आने पर तत्काल समाधान हो सके. रोशनी के पर्व पर डिस्कॉम प्रशासन की तरफ से की गई है.
जयपुर शहर में दीपावली पर रहेगी निर्बाध बिजली आपूर्ति
जयपुर डिस्कॉम ने शुरू किया सिटी सर्किल का नियंत्रण कक्ष
एमडी आर एन कुमावत के निर्देश पर शुरू किया गया नियंत्रण कक्ष
XEN प्रथम के लिए 2231770, 9413390214 , 9413390064
XEN द्वितीय के लिए 2571559, 9413390235,9413390065
XEN तृतीय के लिए 2571613, 9413390252, 9413390066 पर हो सकता सम्पर्क
जयपुर शहर में दीपावली पर रहेगी निर्बाध बिजली आपूर्ति
जयपुर डिस्कॉम ने शुरू किया सिटी सर्किल का नियंत्रण कक्ष
एमडी आर एन कुमावत के निर्देश पर शुरू किया गया नियंत्रण कक्ष
XEN चतुर्थ कन्ट्रोल रूम 2612895, 9414029406, 9413390067
XEN पंचम कन्ट्रोल रूम 2618460, 9413390275, 9413390068
XEN षष्ठम कन्ट्रोल रूम 2782565, 9413390287, 9413390069
XEN सप्तम कन्ट्रोल रूम 2232692, 9413390305, 9413390070 पर हो सकता सम्पर्क
निर्बाध बिजली आपूर्ति की तैयारियों में जुटा जयपुर डिस्कॉम प्रशासन
डिस्कॉम एमडी RN कुमावत के निर्देश पर 24 घंटे का बनाया कंट्रोल रूम
कल से से 15 नवम्बर तक 24 घंटे काम करेगा कंट्रोल रूम
उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एमडी कुमावत ने दी जानकारी
किसी भी जगह बिजली की दिक्कत के त्वरित समाधान के लिए है व्यवस्था
उपभोक्ता 9414037085 पर मैसेज-वाट्सअप से कर सकते शिकायत
उपभोक्ता सम्पूर्ण पते व 12 अंको का "के-नम्बर" टाईप कर भेजे शिकायत
इसके अलावा उपभोक्ता Twitter - @JVVNLCCare,
Email - [email protected],
Messenger - @JVVNLCCare,
Bijli Mitra mobile APP एवं
energy.rajasthan.gov.in/jvvnl पर भी दर्ज करा सकते हैं शिकायत