राजधानी जयपुर में झमाझम बारिश का दौर जारी, शहर के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश

राजधानी जयपुर में झमाझम बारिश का दौर जारी, शहर के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश

जयपुर : राजधानी जयपुर में झमाझम बारिश का दौर जारी है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है. गांधीनगर, बजाज नगर, लाल कोठी, सहकार मार्ग, JLN मार्ग इलाके में बारिश हो रही है.

पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश का आंकड़ा जारी:
वहीं अगस्त में बारिश का सबसे बेहतर आंकड़ा जारी किया गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश का आंकड़ा जारी किया गया है. राजस्थान में 4 स्थानों पर अत्यंत भारी और छह स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज हुई है. 

राजस्थान में 37 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई है. सवाई माधोपुर में 10 इंच बारिश दर्ज, सवाई माधोपुर में हुई 254 एमएम बारिश, सवाई माधोपुर के भाड़ोती में 230 एमएम बारिश, कोटा के सुल्तानपुर में 220 एमएम बारिश दर्ज हुई है.

बूंदी के केशोरायपाटन में 212 एमएम बारिश, सवाई माधोपुर में बारिश का जोर रहा है. सवाई माधोपुर में 7 स्थान पर 100 एमएम से अधिक बारिश दर्ज हुई है. प्रदेश में 237 स्थान पर बारिश दर्ज हुई है. जल संसाधन विभाग ने बारिश का आंकड़ा जारी किया है.

राजस्थान में करीब 3 हफ्ते बाद एक्टिव हुआ मानसून:
राजस्थान में करीब 3 हफ्ते बाद मानसून एक्टिव हुआ है. अगले 4-5 दिन अच्छी बारिश के आसार हैं. गुरुवार को पूर्व से लेकर पश्चिमी जिलों में बदरा बरसे. जून-जुलाई में जहां औसत से 80 फीसदी ज्यादा मानसून बरसा. लेकिन अगस्त में मानसून काफी कमजोर दिखा.  

अब अगस्त के आखिरी हफ्ते तक इसके एक्टिव रहने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान और मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से कोटा, उदयपुर, जोधपुर, अजमेर, भरतपुर, जयपुर के कुछ भागों में बारिश के आसार हैं. कई इलाकों में फसलें सूखने की कगार पर हैं, वहां बारिश फायदेमंद होगी.