जयपुर : ड्रोन का सख्त पहरा... आसमां से जमीं पर नजर रखी जा रही है. पिंकसिटी जयपुर में पहली बार हाईटेक गश्त शुरू हो गई है. लाइव वीडियो देखकर संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी की जा रही है.
आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए फैसला लिया गया है. प्रथम फेज के रूप में पेट्रोलिंग में कमिश्नरेट टीम शुरू हुई. शाम 7 से रात 11 बजे तक ड्रोन के जरिए निगरानी कर रही है. संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत कंट्रोल रूम के माध्यम से संबंधित थाने के SHO या चेतक को सूचना दी जाती है.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि शहर के चुनिंदा मार्ग और बाजारों में ड्रोन पेट्रोलिंग शुरू की गई है. इससे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों, स्नैचिंग और जाम की स्थिति, खुले में शराब पीने पर भी एक्शन लिया जा रहा है.