जयपुरः राजधानी जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम पांच महीने में तीन बड़े आयोजन की मेजबानी करने जा रहा है. दो कार्यक्रम खेलो से जुड़े हैं, तो एक सेना से. तीनों ही आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए खेल परिषद ने बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. आयोजन के मद्देनजर प्रदेश के इस सबसे बड़े स्टेडियम में अगले कुछ दिनों में कई बदलाव देखने को मिलेंगे.
आरसीए व खेल परिषद में विवाद के चलते ही जयपुर को भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों की मेजबानी नहीं मिल रही हो, या फिर बम धमकी के चलते नेशनल वुशू चैंपियनिशप की मेजबानी दूसरे स्थान पर चली गई हो, लेकिन अब गुलाबी नगरी का सवाई मानसिंह स्टेडियम नई करवट लेने जा रहा है. प्रदेश के इस सबसे बड़े स्टेडियम में अगले पांच महीने में तीन बड़े आयोजन होने जा रहे हैं.
तीन बड़े आयोजन का गवाह बनने जा रहा है जयपुर
प्रदेश के सबसे बड़े SMS स्टेडियम में होगा भव्य आयोजन
12 सितंबर से प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले होंगे
लीग आयोजकों ने चार वेन्यू में से एक जयपुर को रखा है
लंबे समय बाद जयपुर में होने वाले है प्रो कबड्डी लीग के मैच
नवंबर में खेलो इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स खेल जाएंगे
नवम्बर में होगा 12 दिवसीय आयोजन
छह हजार खिलाड़ी 25 खेल स्पर्धाओं में भाग लेंगे
प्रदेश में मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट की होगी शुरुआत
प्रदेश में खेलों को लेकर मजबूत व आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा
जनवरी में सेना दिवस के भव्य आयोजन की तैयारी
सेना के अधिकारियों ने स्टेडियम का जायजा ले लिया है
खेल परिषद अधिकारियों के साथ प्रारंभिक मीटिंग हो चुकी है
खेलो इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जयपुर आ सकते है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन गेम्स की आयोजन समिति के अध्यक्ष होंगे. खेल विभाग ने आयोजन को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. वहीं सेना दिवस के कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री के जयपुर आने का कार्यक्रम बन रहा है. इस दौरान विधानसभा के बाहर से सेना की परेड निकलेगी, जो स्टेडियम के मुख्य मैदान तक जाएगी. वहां पर भारतीय सेना के टैंकों की भी प्रदर्शन लगाई जाएगी.