जयपुर में कलयुगी बेटे ने मां को पीट-पीट कर मार डाला, मां ने सिलेंडर खत्म होने की बात पर टोका था बेटे को 

जयपुर में कलयुगी बेटे ने मां को पीट-पीट कर मार डाला, मां ने सिलेंडर खत्म होने की बात पर टोका था बेटे को 

जयपुर: जयपुर में कलयुगी बेटे ने मां को पीट-पीट कर मार डाला है. मां ने सिलेंडर खत्म होने की बात पर बेटे को टोका था. आरोपी नवीन बताया नशे का आदी जा रहा है. पत्नी ने भी यूपी के बुलंदशहर में दहेज का मुकदमा करवा दर्ज रखा. करधनी थाना इलाके के अरुण विहार की घटना है. 

जयपुर में बेरहम बेटे ने मां की जान ली. कलयुगी बेटे ने मां को पीट-पीट कर मार डाला.  मां ने सिलेंडर खत्म होने की बात पर बेटे को टोका था. जिस पर बेटे ने डंडे और मुक्के से बेरहमी से पिटाई की. अचेत अवस्था में अस्पताल ले जाया गया,डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. 

मारपीट में महिला के चेहरे पर आई गंभीर चोटें और कान से खून निकला. आरोपी नवीन नशे का आदी बताया जा रहा है. पत्नी ने भी यूपी के बुलंदशहर में दहेज का मुकदमा दर्ज करवा रखा. करधनी थाना इलाके के अरुण विहार की घटना बताई जा रही है.