जयपुरः JDA के प्रस्तावित रीजनल ऑफिस को लेकर बड़ी खबर है. जयपुर शहर के चारों तरफ रीजनल ऑफिस बनाए जाएंगे. JDA प्रशासन से 6 में से 5 ऑफिस के लिए जगह चिन्हित की गई है. हर रीजनल ऑफिस के अधीन दो से पांच जोन कार्यालय होंगे. बगरू में बरी का खेड़ा, हाथोज करधनी विस्तार योजना, अचरोल स्थित साइंसटेक सिटी, काठावाला चाकसू, और आगरा रोड स्थित पीतांबरा योजना में रीजनल कार्यालय बनेंगे.
सीकर रोड पर भूमि चिन्हिकरण की तैयारी चल रही है. लोगों को दूरदराज से JDA संबंधित कार्यों के लिए नहीं आना पड़े मुख्यालय. इसी सोच के साथ हर प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑफिस बनाने की कवायद है. रीजनल ऑफिस की कमान अतिरिक्त आयुक्त को दी जाएगी. क्षेत्रीय अधिकारी के तौर पर दिया जाना प्रस्तावित है.
अतिरिक्त आयुक्त को प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार देना प्रस्तावित है. ताकि निर्धारित सीमा तक जेडीए से संबंधित काम किए जाए. रीजनल ऑफिस स्तर पर ही जेडीए से संबंधित 90ए, ले आउट प्लान अनुमोदन, बिल्डिंग प्लान अनुमोदन और अन्य कार्यों के अधिकार देना प्रस्तावित है.