जयपुर: जयपुर के कोटपूतली में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. टैंकर की आग ने और भयंकर रूप ले लिया है. अब किसी भी वक्त भी वक्त टैंकर फट सकता है. टैंकर को उठाने गई दूसरी क्रेन भी आग की भेंट चढ़ गई है.
हालांकि अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है. टैंकर चालक को झपकी आने से दुर्घटना हुई है. चालक ने टैंकर से कूद कर अपनी जान बचाई. प्रशासन ने दोनों तरफ का यातायात ऐतिहातन बंद कर दिया है. कोटपूतली के पनियाला गांव की पुलिया पर ये सड़क हादसा हुआ है. SDM , तहसीलदार और डीएसपी मौके पर मौजूद हैं.
#Jaipur: #कोटपूतली में सड़क हादसा
— First India News (@1stIndiaNews) January 16, 2025
टैंकर की आग ने लिया और भयंकर रूप, अब किसी भी वक्त भी वक्त फट सकता है टैंकर, टैंकर को उठाने...#RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @jaipur_police @DcDmJaipur pic.twitter.com/oFmnjkBbt1