मानसून की झमाझम बारिश जारी, राजधानी जयपुर के कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू

मानसून की झमाझम बारिश जारी, राजधानी जयपुर के कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू

जयपुर: राजधानी के कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश हो रही है. 22 गोदाम, सिविल लाइंस, रामबाग, सहकार मार्ग, टोंक रोड, सोडाला सहित कई इलाकों में बारिश हो रही है. सुबह-सुबह बारिश से गुलाबीनगरी में मौसम सुहाना हुआ है.

बता दें कि मानसून ने पश्चिमी हिस्सों को भी कवर कर लिया है. श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर के कई इलाकों में 4 इंच पानी बरसा है. प्रदेश में अब तक औसत से 134 फीसदी अधिक पानी बरसा है. 

मौसम विभाग ने प्रदेश में कई स्थानों पर तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, चूरू में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में भारी बारिश का अलर्ट है.