जयपुर: शहर में एक दुल्हन 7 जन्मों का बंधन 7 दिन भी नहीं निभा पाई. शादी के सात दिन बाद ही दुल्हन आभूषण समेत फरार हो गई. पीड़ित पति ने मेहंदी रचे हाथों से VKI थाने में रिपोर्ट दी है. पीड़ित ने एक परिचित को शादी करवाने के लिए 5 लाख रुपए दिए थे. इसके बाद परिचित ने ही यूपी निवासी युवती से शादी करवाई थी. दुल्हन के फरार हो जाने के बाद घर में हड़कंप मचा हुआ है. विश्वकर्मा थानाप्रभारी रमेश सैनी मामले की जांच कर रहे हैं.
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि फैक्ट्री में काम करने के दौरान उसकी मुलाकात शंकर यादव से हुई थी. शंकर ने अपने भाई दीपक यादव से मिलाया था. जिससे उसकी शादी करवाने की जिम्मेदारी ली. आरोपी 4 फरवरी को उसे उज्जैन लेकर गया जहां उसने सुनील, संदीप और विजय से मिलाया. इस दौरान संदीप को लड़की का भाई बताकर मिलवाया.
11 फरवरी को आरोपियों ने उज्जैन में शादी करवा दी:
उसके बाद शंकर और दीपक ने शादी के लिए 75 हजार ट्रांसफर करवाए. इसके बाद लड़की से मुलाकात करवाई. इस दौरान आरोपियों ने 2 लाख 5 हजार रुपए और ले लिए. फिर 11 फरवरी को आरोपियों ने उज्जैन में शादी करवा दी. इसके बाद आरोपियों ने फिर 2 लाख 20 हजार रुपए ले लिए. शादी के बाद वह पत्नी के लेकर जयपुर आ गया. इसके बाद 18 फरवरी को पूजा जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई.