जयपुरः सर्दी हवाओं ने जहां एक ओर लोगों की धूजणी छु़ड़ा रखी है तो वहीं माउंट आबू में राहत मिली है. पर्यटन नगरी माउंट आबू में सर्दी से हल्की राहत मिली है. तापमापी के पारे में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. बीते दिन तापमापी पारा 4 डिग्री पर था. हालांकि अब 2-3 डिग्री के आसपास तापमान रहने का अनुमान है. वीकेंड के चलते पर्यटकों का भी मूवमेंट देखा गया है.
ऐसे में सर्दी से बचने के लिए बच्चे गर्म कपडों में लिपटकर स्कूल जाते दिख रहे है. खुले मैदान और गाड़ियों पर ओंस की बूंदें दिखने को मिल रही है. तापमान में उतार-चढ़ाव ने आम जनजीवन प्रभावित किया है. ये उतार-चढ़ाव मौसमी बीमारियों को निमंत्रण देगी.
उत्तरी हवा रुकने से 30.5 डिग्री हुआ दिन का पाराः
सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में उत्तरी हवा रुकने से पारे में बदलाव देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि दिन का पारा 30.5 डिग्री हो गया है. उत्तरी हवा का दबाव कम रहने से सर्दी में कुछ कमी आई. वहीं रविवार को दिनभर मौसम शुष्क बना रहा. रविवार को अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम शुष्क रहने की संभावनाः
जबकि केंद्र पर शनिवार को अधिकतम तापमान 30.4 व न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री दर्ज किया गया था. जयपुर मौसम विभाग की फोरकास्ट के अनुसार फिलहाल शेखावाटी सहित प्रदेशभर में तीन दिन तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. साथ ही सर्दी सामान्य रहने की भी संभावना है. मंगलवार से एक बार फिर उत्तरी हवा का दबाव बढ़ने की उम्मीद है.