जयपुर: राजधानी जयपुर में परीक्षा केंद्र से विवाहिता के लापता होने की जानकारी सामने आई है. परेशान पति ने थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. प्राथमिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार पति परीक्षा केंद्र के बाहर डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी कराने गया था. लेकिन जब वह वापस लौटा तो उसे पत्नी नहीं मिली.
उसके कुछ ही देर पति के मोबाइल पर पत्नी का मैसेज आया कि मैं एग्जाम सेंटर के अंदर पहुंच चुकी हूं. इसपर पति ने परीक्षा खत्म होने के लिए दोपहर 3 बजे तक इंतजार किया. लेकिन जब परीक्षा खत्म होने के बाद भी पत्नी एग्जाम सेंटर के बाहर नहीं आई तो चिंता सताने लगी.
नागौर से पत्नी को PTET का एग्जाम दिलाने जयपुर लाया था:
इसके बाद उसने कुछ देर और इंतजार करने के बाद शास्त्री नगर थाने में पत्नी के गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. मिली जानकारी के अनुसार पति नागौर से पत्नी को PTET का एग्जाम दिलाने जयपुर लाया था. विवाहिता राजश्री स्कूल शास्त्री नगर से गुमशुदा हुई है. मामला दर्ज होने के बाद अब शास्त्री नगर थाना पुलिस विवाहिता की तलाश में जुटी हुई है.