जयपुर: बिजली कटौती की मार झेल रहे उद्योगों के लिए राहत की खबर है. पिछले लम्बे समय से जारी औद्योगिक इलाकों की कटौती पर रोक लगाने के लिए राजस्थान ऊर्जा विकास निगम ने तीनों डिस्कॉम एमडी को पत्र लिखा है. उद्योंगों में 75 फीसदी की लोड शेडिंग पर आगामी आदेश तक रोक लगाई गई है.
इससे पहले उद्योगों में शाम 5 से 8 बजे तक 75 फीसदी लोड कम करने के निर्देश थे. इसको लेकर राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में उद्यमियों का विरोध देखा जा रहा था. ऐसे में शाम के वक्त बिजली की अतिरिक्त व्यवस्था करके कटौती रोकी गई है. लेकिन वहीं गांव, नगरपालिका क्षेत्र व जिला मुख्यालयों पर एक-एक घंटे की कटौती यथावत रखी गई है. हालांकि, बिजली की उपलब्धता के आधार पर इन इलाकों में भी कुछ दिनों से राहत है.