Jaipur News: बड़ी चौपड़ पर हिंदू संगठनों का धरना, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का भारी जाब्ता तैनात

जयपुर: सुभाष चौक रावलजी का बाजार में दो मोटरसाइकिलों की भिड़क के बाद हुई इकबाल की हत्या के मामले को सांप्रदायिक रंग देने के विरोध में बड़ी चौपड़ पर सुबह 10 बजे से महा धरना दिया जा रहा है. यह धरना जयपुर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सर्व समाज की ओर से दिया जा रहा है. ऐसे में दोपहर 1 बजे तक बाजार बंद रहेंगे. धरेने में राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, सांसद दीया कुमारी, विधायक कालीचरण सर्राफ, अरुण चतुर्वेदी, मोहन लाल गुप्ता, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा व कई समाजों के साधु संत पहुंचे हैं. 

वहीं इस धरने को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया है. पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई, कुंवर राष्ट्रदीप सहित पुलिस के आलाधिकारी मौके पर मौजूद है. ड्रोन के जरिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. इससे पहले मंगलवार को हिंदूवादी और व्यापारिक संगठनों की अलग-अलग जगह बैठकें हुईं, जिसमें दुर्घटना को मॉब लिंचिंग का नाम देकर हिन्दू परिवारों को प्रताड़ित करने का कड़ा विरोध किया गया.