जयपुर: एक तरफ जहां हवाई यात्रा लगातार महंगी होती जा रही है और लोगों के लिए धार्मिक स्थलों की यात्रा करना जेब पर भारी पड़ रहा है. ऐसे में रेलवे प्रशासन एसी ट्रेन में धार्मिक स्थलों की यात्रा का विकल्प लेकर आया है. भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी ने यात्रियों के लिए स्वदेश दर्शन ट्रेन योजना की घोषणा की है. यह ट्रेन सीकर से चलकर जयपुर, सवाई माधोपुर और कोटा से यात्रियों को लेकर 22 जून को रवाना होगी.
इसके जरिए यात्री तिरुपति, कन्याकुमारी, मदुरई के मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग और शक्ति पीठ के दर्शन कराए जाएंगे. ट्रेन 10 दिन की यात्रा पूरी कर 1 जुलाई को वापस जयपुर लौटेगी. ट्रेन में थर्ड एसी और स्लीपर दोनों श्रेणियों के कोच होंगे. थर्ड एसी में प्रति यात्री का किराया 30490 रुपए रखा गया है. वातानुकूलित कोच में यात्रा करने के साथ ही दर्शनीय स्थलों पर होटल में एसी रूम, मंदिर और भ्रमण के लिए 2 गुणा 2 पुश बैक सीट वाली एसी बस, दिन में 3 वक्त का भोजन और टूर एस्कॉर्ट सुविधा मिलेगी. यह सभी सुविधाएं भी किराया राशि में शामिल रहेंगी.
हवाई यात्रा महंगी, ट्रेन से दर्शन अच्छे !
- जयपुर से चेन्नई के लिए हवाई यात्रा का किराया 7946 रुपए
- चेन्नई से मदुरई, त्रिवेन्द्रम होकर जयपुर लौटने का किराया 25847 रुपए
- इसके अलावा एसी होटल में ठहरने और घूमने-फिरने का खर्चा होगा अतिरिक्त
- वहीं रेलवे के 30490 रुपए किराए में सभी खर्चे शामिल
- स्लीपर क्लास में 17370 रुपए प्रति यात्री लग रहा किराया