जयपुर: गैंग्सटर्स और वांछित अपराधियों की धरपकड के लिए जयपुर पुलिस ने विशेष छापामार अभियान चलाया.पूरे शहर में सुबह पांच बजे एक साथ इस अभियान की शुरूवात हुई. पुलिस ने बदमाशों और वांछित अपराधियों के ठिकानो पर एक साथ दबिश देकर करीबन पांच सौ से अधिक बदमाशाे को हिरासत में लिया.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलााश चंद विश्नोई ने बताया की इस बार विशेषकर चेन,पर्स और मोबाइल स्नेचरो को निशाना बनाया गया है.
पुलिस ने बीती रात ही करीबन एक हजार बदमाशों को चिन्हित कर लिया था और सुबह के साथ ही इनके ठिकानों पर छापामार अभियान शुरू कर दिया गया. अभियान के बारे में एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद विश्नोई से खास बात की संवाददाता सत्यनारायण शर्मा ने.