जयपुर : राजधानी जयपुर के हरमाड़ा में हुए भीषण में अब तक 13 लोगों की मौत की हो चुकी है, जिसकी प्रशासन ने पुष्टि की है. चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है. कांवटिया अस्पताल में कुल 20 मरीज आए, जिनमें से 10 की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि SMS अस्पताल में अभी तक 10 मरीज रिसीव हुए, जिनमें से दो ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. SMS में भर्ती 8 मरीजों में से छह की हालत स्थिर है, दो का इमरजेंसी में इलाज जारी है.
सीकर रोड स्थित CKS अस्पताल में भर्ती एक मरीज की भी मौत हुई है. फिलहाल SMS की मोर्चरी में कुल 9 शव रखवाए गए हैं और कांवटिया मोर्चरी में चार शव है. घटना के बाद SMS ट्रोमा और कांवटिया अस्पताल में लगातार मरीज पहुंच रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए SMS और कांवटिया में व्यवस्था की गई है. न्यूरो, ऑर्थोपेडिशन और जनरल सर्जन को SMS से कांवटिया भेजा गया है.
CCTV फुटेज में रिकॉर्ड हुआ भीषण हादसा:
लोहा मंडी की तरफ से रोड नंबर-14 से हाईवे पर चढ़ने के लिए डंपर जा रहा था. CCTV फुटेज में ट्रक बड़े खतरनाक ढंग से लोगों को रौंदता नजर आ रहा है. जिसमें डंपर ड्राइवर 100 से अधिक की स्पीड में गाड़ी दौड़ता हुआ नजर आ रहा है. बेकाबू डंपर ने रास्ते में जो आया उसको अपने चपेट में ले लिया.
नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने किया भयानक एक्सीडेंट:
शराब के नशे में मिले डंपर ड्राइवर को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया. डिप्टी सीएम डॉ.प्रेमचंद बैरवा ने भी पुष्टि की है कि डंपर का चालक नशे में था. चालक शराब पी कर डंपर चला रहा था. हादसे में कई मृतकों के अंग शरीर से अलग हो गए. घायलों का SMS और कांवटिया अस्पताल में चल उपचार रहा है.
आरोपी डंपर चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार:
आरोपी डंपर चालक नाम कल्याण मीणा बताया जा रहा है. फिलहाल चालक का अस्पताल में मेडिकल करवाया जा रहा है. घटनास्थल से एक किलोमीटर पहले भी डंपर चालक ने एक कार को टक्कर मारी थी. जहां पर लोगों के साथ डंपर चालक की झड़प हुई थी. वहीं से लोगों से बचने के लिए तेज गति से लेकर डंपर आ रहा था. इसी दौरान यह भयावह हादसा घटित हुआ. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिया संवेदनशीलता का परिचय:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मंत्रियों को निर्देशित किया. घायलों को बेहतर इलाज मिले, किसी प्रकार की कमी नहीं हो. कांवटिया अस्पताल में मंत्री झाबर सिंह खर्रा और केके विश्नोई को भेजा. मंत्री सुरेश रावत व सुमित गोदारा SMS अस्पताल पहुंचे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार दुर्घटना का फीडबैक ले रहे हैं. कलेक्टर, SMS अस्पताल, कांवटिया अस्पताल के डाक्टरों को निर्देश दिए हैं.