जयपुर के दर्शनीय स्थलों पर उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, राजस्व में हुआ इजाफा

जयपुर के दर्शनीय स्थलों पर उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, राजस्व में हुआ इजाफा

जयपुर : रविवार को गुलाबी नगरी के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों पर देशी-विदेशी पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. हवामहल, आमेर, अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतर और नाहरगढ़ में कुल हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे, जिससे पर्यटन विभाग को अच्छी आय प्राप्त हुई. 

हवामहल अधीक्षक सरोजिनी चंचलानी ने बताया कि आज कुल 7567 पर्यटक हवामहल पहुंचे, जिनमें 61 विदेशी पर्यटक भी शामिल थे. इससे विभाग को 3,73,884 रुपए की आय हुई. वहीं आमेर महल में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली, जहां कुल 7704 पर्यटक पहुंचे, जिनमें 280 विदेशी पर्यटक शामिल थे. 

इस दर्शनीय स्थल से कुल 7,01,046 रुपए की आय अर्जित हुई, जानकारी महल अधीक्षक राकेश छोलक ने दी.अल्बर्ट हॉल संग्रहालय भी पर्यटकों का आकर्षण बना रहा. अधीक्षक महेंद्र कुमार निम्हल के अनुसार आज यहां 4410 पर्यटक आए, जिनमें 21 विदेशी पर्यटक शामिल थे. इससे विभाग को 2,15,353 रुपए की आय हुई. 

जंतर मंतर में भी 4233 पर्यटकों ने ऐतिहासिक खगोलीय धरोहर का अवलोकन किया, जिनमें 215 विदेशी थे. अधीक्षक प्रतिभा यादव के अनुसार कुल 2,30,936 रुपए की आय प्राप्त हुई. इसी तरह नाहरगढ़ किले में 7058 पर्यटक पहुंचे, जिनमें 38 विदेशी शामिल थे. अधीक्षक सोहनलाल चौधरी ने बताया कि इससे 3,48,228 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ. मानसून की ठंडक और छुट्टी के दिन ने जयपुर पर्यटन को खूब रफ्तार दी.