जयपुर: राजधानी जयपुर में आज मौसम का मिजाज बदल गया है. कल धूप के बाद आज फिर बादल छाए हुए हैं. कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हो रही है. मौसम विभाग ने अनुमान जारी किया है. नए पश्चिमी विक्षोभ से राज्य के कई जिलों में बारिश का अनुमान है.
बादल छाने से तापमान में भी गिरावट आई है. इसके साथ ही सर्दी में भी इजाफा हुआ है. बता दें कि राजस्थान में सर्दी के तेवर तीखे हो गए है. सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन बढ़ गई है. तापमान में गिरावट के साथ कई जिलों घना कोहरा छाया हुआ है. जिसके चलते विजिलबिलिटी कम हो गई है.
फतेहपुर में ठिठुरन भरी सर्दी का असर देखने को मिल रहा है. फतेहपुर में आज भी घना कोहरा छाया है. आज फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री दर्ज किया गया. कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है.
परमाणु नगरी पोकरण में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. पिछले दो दिनों से लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तेज सर्द हवाओं के चलते आमजन का जीना बेहाल हो गया है. 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल रही है. सर्द हवाओं के चलते तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है. ऐसे में तापमान लुढ़ककर 7 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. जिसने आमजन की धूजणी छुड़ा दी है.