जयपुर : राजधानी जयपुर में मौसम का मिजाज बदल गया है. जयपुर के कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. टोंक रोड, सहकार मार्ग सहित कई इलाकों में बारिश हो रही है.
मरुधरा पर मानसून मेहरबान नजर आ रहा है. दक्षिण-पूर्वी जिलों में अब मानसून कमजोर पड़ेगा. लेकिन पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर जारी रहेगा. कल सवाईमाधोपुर जिले में मेघ जमकर बरसे. 5 घंटे में ही चौथ का बरवाड़ा में 214 MM, भाड़ौती में 160 MM, सवाई माधोपुर में 129 मिमी बारिश दर्ज हुई. वहीं चूरू के सुजानगढ़ में भी 71 मिमी बारिश दर्ज की गई.
अब तक औसत 72.64 मिमी के मुकाबले 159.81 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार सामान्य से 120.01% ज्यादा बारिश हुई. मानसून ट्रफ लाइन राज्य के उत्तरी भागों से होकर गुजर रही. जयपुर,अजमेर,कोटा संभाग के कुछ भागों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने भारी और अतिभारी बारिश होने की संभावना है. भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी के कुछ भागों में मानसून सक्रिय रहेगा.