VIDEO: जयपुर बना घरेलु क्रिकेट का बादशाह, राज्य स्तरीय कॉल्विन शील्ड प्रतियोगिता जीती, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: मेजबान जयपुर ने RCA द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता कॉल्विन शील्ड जीत ली है . राजधानी के जयपुरिया क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर खेले गए फाइनल में जयपुर ने श्रीगंगानगर को पहली पारी की बढ़त के आधार पर हराया बारिश से बाधित इस फाइनल मैच में दोनों टीमों की एक-एक पारी ही हो सकी . RCA एडहॉक कमेटी के सदस्य विमल शर्मा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे. सुमित गोदारा टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए. 

राजस्थान क्रिकेट संघ में चल रहे विवादों के बीच आखिरकार राज्य स्तरीय सीनियर कॉल्विन शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हो गई हालांकि बारिश के कारण फाइनल सहित कई मैचों में परेशानी हुई लेकिन RCA एडहॉक कमेटी के सदस्यों तथा ग्राउंड स्टाफ की मदद से यह टूर्नामेंट गुरुवार को संपन्न हो गया मेजबान जयपुर ने श्रीगंगानगर को पहली पारी की बढ़त के आधार पर हराकर किताब अपने नाम कर लिया. जयपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 301 रन का स्कोर बनाया जवाब में श्रीगंगानगर की टीम पहली पारी में 175 रन पर आउट हो गई. 

टूर्नामेंट में दो दोहरे शतक लगाने वाले सुमित गोदारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए. जयपुर टीम के कप्तान मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत जयपुर ने फिर खिताब जीता. वहीं RCA एडहॉक कमेटी सदस्य विमल शर्मा ने कहा कि एडहॉक कमेटी एकमात्र उदेश्य राज्य में क्रिकेट का विकास सहित राज्य के युवा खिलाडियों को हर स्तर पर उच्च स्तरीय खेल सुविधाओं को उपलब्ध कराने का है.

फाइनल मैच के पर्यवेक्षक सिरोही जिला क्रिकेट संघ सचिव राजेश माथुर थे. को ट्रॉफी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया.  सुमित माथुर प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी चुने गए. उन्होंने 6 मैच में 826 रन बनाये जिनमे 2 दोहरे शतक , 2 शतक शामिल है. उनका सर्वश्रेठ स्कोर 261 रन था. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब साहिल दीवान को मिला. साहिल ने 6 मैच में 18 विकेट लिए. फाइनल मैच के सर्वश्रेठ खिलाडी दीपक चौधरी रहे.