जैसलमेर: बस में आग लगने से 10-12 लोगों के मौत की सूचना है. जिसको लेकर फायर ऑफिसर ने जानकारी दी है. वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैसलमेर के लिए रवाना हो गए है. सभी मीटिंग्स और अप्वाइंटमेंट्स तुरंत कैंसिल किए. मुख्यमंत्री ने छोटू सिंह भाटी समेत भाजपा नेताओं और प्रमुख पदाधिकारियों से कॉल पर बात की है. संभाग और जिला प्रशासन से लगातार मुख्यमंत्री कार्यालय संवाद में है. वहीं जोधपुर तक के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया है.
जैसलमेर में चलती बस आग का गोला बन गई. आर्मी स्टेशन के पास चलती निजी बस में भीषण आग लगी थी. बस में आग लगते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. हादसे में तीन बच्चों समेत 15 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए. यात्रियों के चेहरे, हाथ-पैर झुलसे, कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य में मदद की. सभी घायलों को राजकीय जवाहर अस्पताल लाया गया. अस्पताल में भारी भीड़ उमड़ी. अफरातफरी का माहौल है. गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया जा रहा है. शॉर्ट सर्किट से बस में आग लगने की आशंका जताई जा रही है. बस में कितने यात्री सवार थे, इसको लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत, एसपी अभिषेक शिवहरे मौके पर मौजूद है. मौके पर दमकल टीमों ने आग पर काबू पाया.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लिया बस आग हादसे पर फीडबैक:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बस आग हादसे पर फीडबैक लिया है. जिला प्रशासन के साथ सीएम भजनलाल शर्मा ने सीधा संपर्क साधा. जैसलमेर बस आग हादसे पर सीएम कार्यालय एक्टिव मोड में है. सीएम ने अधिकारियों को त्वरित राहत के निर्देश दिए. घायलों के बेहतर इलाज के लिए अस्पतालों को अलर्ट किया गया. प्रशासन को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. मेडिकल और राहत सेवाओं की मॉनिटरिंग जारी है. पूरी घटना पर जयपुर से निगरानी रखी जा रही है. सीएम ने पीड़ित परिवारों के साथ संवेदना जताई.
हेल्पलाइन नंबर जारी:
जैसलमेर में चलती बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन की टीमें मौके पर राहत-बचाव में जुटी हुई हे. कलेक्टर प्रताप सिंह ने गहरी संवेदना जताई. घायलों को श्री जवाहिर चिकित्सालय पहुंचाया गया, अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है. प्रशासन ने दिए तत्काल चिकित्सा और राहत के निर्देश दिए. मौके पर पुलिस व दमकल विभाग की टीमें सक्रिय है. स्थिति पर प्रशासन की नजर, राहत कार्य जारी है. घटना स्थल पर भारी भीड़ जुट गई. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी है. प्रशासन ने आमजन से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए.
📞 9414801400, 📞 8003101400, 📞 02992-252201, 📞 02992-255055 जिला प्रशासन ने सभी जरूरी कदम उठाने का भरोसा दिया.