दुनिया भर से आये हिंदी प्रेमियों से मिलने को उत्सुक हूं : जयशंकर

सुवा(फिजी): विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि वह दुनिया भर से आये हिंदी प्रेमियों से मिलने के लिए उत्सुक हैं. वह 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में शामिल होने के लिए यहां फिजी की राजधानी आये हैं.

फिजी में पिछले साल दिसंबर में नयी सरकार के गठन के बाद जयशंकर की यात्रा एक मंत्रिस्तरीय शिष्टमंडल का पहला दौरा है. जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा कि बूला और नमस्ते फ़िजी...12वां विश्व हिन्दी सम्मेलन कल से नांदी में आयोजित किया जाएगा. फिजी के शिक्षा मंत्री राद्रांद्रों द्वारा स्वागत के लिए धन्यवाद. विश्व भर से यहाँ आए हिन्दी प्रेमियों से मिलने के लिए उत्सुक हूं.

दक्षिणी प्रशांत महासागर में स्थित इस द्वीपीय देश में तीन दिनों के प्रवास के दौरान उनके द्वारा देश के नये नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की उम्मीद है. पिछला विश्व हिंदी सम्मेलन 2018 में मॉरीशस में आयोजित किया गया था. (भाषा)