ICC टेस्ट रैंकिंग में जायसवाल ने लगाई बड़ी छलांग, अश्विन गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर काबिज

ICC टेस्ट रैंकिंग में जायसवाल ने लगाई बड़ी छलांग, अश्विन गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर काबिज

नई दिल्लीः आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की हैं. जिसमें भारत के जायसवाल और रोहित ने एक बार फिर से जलवा बिखेरा हैं. जायसवाल ने 11 नंबर की बड़ी छलांग लगाते हुए 63वें स्थान पर कब्जा कर लिया हैं. जबकि रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 9वें स्थान पर जगह बनायी हैं. 

पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ ड्रा हुए दूसरे टेस्ट में 21 वर्षीय जायसवाल ने 57 और 38 रन का स्कोर बनाया था. इसके चलते अब उनके 466 अंक हैं. जबकि दूसरे टेस्ट में 80 और 57 रन बनाते हुए रोहित सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय टेस्ट बल्लेबाज हैं. 

रिषभ पंत 12वें स्थान पर काबिजः
उनके 759 अंक हैं और वह श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने के साथ नौवें स्थान पर हैं. वहीं चोटिल चल रहे रिषभ पंत भारत की तरफ से दूसरे नंबर पर रैंकिंग हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं जो सूची में 12वें नंबर पर काबिज हैं. 

जबकि अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (879) गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि रवींद्र जड़ेजा (782) छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है और वह छह पायदान ऊपर उठकर 33वें स्थान पर पहुंच गये हैं.