इंटरनेट डेस्क: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा जान्हवी कपूर एक बार फिर अपने स्टाइलिश लुक को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियोज से सुर्खियां बटोरने वाली जान्हवी कपूर ने इस बार अपने ग्लैमरस अंदाज़ से फैंस को दीवाना बना दिया है.हाल ही में जान्हवी ने गुलाबी फूलों वाली एक शानदार नेट साड़ी में अपनी फोटोज शेयर कीं, जिसने फैशन लवर्स के दिलों की धड़कनें बढ़ा दीं.
पारदर्शी नेट फैब्रिक पर हल्के गुलाबी और सफेद फूलों की कढ़ाई वाली यह साड़ी न सिर्फ बेहद रॉयल लग रही थी, बल्कि एक एलीगेंट और फेमिनिन टच भी दे रही थी. इस साड़ी के साथ जान्हवी कपूर ने बेहद हल्की लेकिन स्टाइलिश ज्वेलरी कैरी की. हाथों में एक स्लीक अंगूठी और कानों में एलिगेंट इयररिंग्स उनके लुक को और भी निखार रहे थे. खुले बाल और न्यूड टोन मेकअप के साथ हल्का शिमर उनके चेहरे को नेचुरल ग्लो दे रहा था. साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पर की गई खूबसूरत कढ़ाई और उसकी परफेक्ट फिटिंग ने इस पूरे आउटफिट को कम्प्लीट किया.
जान्हवी कपूर का यह लुक खासतौर पर उन महिलाओं के लिए प्रेरणा बन सकता है, जो शादी, रिसेप्शन या किसी खास मौके पर पारंपरिक लुक के साथ मॉडर्न स्टाइल अपनाना चाहती हैं. नेट साड़ी, फ्लोरल डिज़ाइन, मिनिमल ज्वेलरी और सॉफ्ट मेकअप का कॉम्बिनेशन किसी भी महिला को ग्रेसफुल और ट्रेंडी बना सकता है.
फैशन के साथ-साथ जान्हवी अपने फिल्मी करियर को लेकर भी सुर्खियों में हैं. जल्द ही वह एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘परम सुंदरी’ में नजर आएंगी, जो 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जान्हवी कपूर न केवल स्टाइल आइकन बन चुकी हैं, बल्कि आज की युवा पीढ़ी के लिए फैशन और ग्रेस का बेहतरीन उदाहरण भी हैं.