VIDEO: UDH मंत्री की हिदायत के बाद भी प्रोजेक्ट अधूरा, जवाहर सर्किल ट्रैफिक सिग्नल का अभी तक नहीं हुआ काम पूरा, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल को ट्रैफिक सिग्नल फ्री करने और सौन्दर्यन का प्रोजेक्ट यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की हिदायत के बावजूद समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है. प्रोजेक्ट में हो रही देरी का नुकसान शहर के लोगों को झेलना पड़ रहा है.  जवाहर सर्किल को ट्रैफिक सिग्नल फ्री करने और उसके सौन्दर्यन के लिए जनवरी 2022 में जेडीए ने 42 करोड़ रुपए की लागत से यह प्रोजेक्ट शुरू किया था. यह प्रोजेक्ट 18 महीने में पूरा किया जाना था. प्रोजेक्ट में हो रही देरी के कारण नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने इस 24 अगस्त को प्रोजेक्ट का मौका मुआयना किया था. इस दौरान देरी पर नाराजगी जताते हुए नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने जेडीए अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी. नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने निर्देश दिए कि प्रोजेक्ट को हर हाल में 15 सितंबर तक पूरा कर लिया जाए. इसके बावजूद यह प्रोजेक्ट अब तक अधूरा है. 

प्रोजेक्ट में क्या-क्या हो रहे काम?: 
-इस सर्किल को ट्रैफिक सिग्नल फ्री करने के लिए दो एंट्री और दो एक्जिट पाइंट बनाए गए हैं
-इन एंट्री और एक्जिट पाइंट्स से वाहन सर्किल के चारों तरफ घूमकर आवाजाही कर सकेंगे
-एक मार्ग से निकलकर दूसरे मार्ग पर जाने के लिए वाहनों को रूकना नहीं पड़ेगा
-टर्मिनल टू और स्टेट हैंगर जाने वाली सड़कों के बीच एक सब वे और
-दूसरा सब वे जवाहर लाल नेहरू मार्ग और जगतपुरा रोड के बीच बनाया गया है
-इन सब वे के माध्यम से जवाहर सर्किल घूमने आने वाले लोग पैदल आ जा सकेंगे
-इन लोगाें को तेजी से दौड़ते वाहनों के बीच में से होकर गुजरना नहीं पड़ेगा
-इसके अलावा जवाहर सर्किल के अंदर करीब 13 सौ मीटर लंबा सिंथेटिक पाथ वे बन रहा है
-टर्मिनल टू को जाने वाली सड़क के सामने मॉन्यूमेंट बनाया जा रहा है
-यहां की पार्किंग को भी व्यवस्थित किया जाना है
-सर्किल के बाहर स्टेट हैंगर रोड की तरफ बरसाती पानी भरने की शिकायत थी
-इसके लिए यहां ड्रेनेज सिस्टम बनाकर उसे बी टू बायपास की तरफ जोड़ा गया है

नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल चाहते थे कि यह प्रोजेक्ट उनकी सरकार के कार्यकाल में ही पूरा कर लिया जाए. इसलिए उन्होंने जेडीए अधिकारियों को 15 सितंबर तक प्रोजेक्ट का पूरा करने के निर्देश दिए थे. ताकि उनके सरकार के कार्यकाल में ही इस प्रोजेक्ट के लोकार्पण का फीता काटा जाए. लेकिन इसके बावजूद यह प्रोजेक्ट अब तक पूरा नहीं हो पाया है. आपको बताते हैं कि प्रोजेक्ट पूरा नहीं होने के पीछे क्या कारण है और इसके चलते वाहन चालकों को किस तरह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है?

प्रोजेक्ट पूरा नहीं होने के कारण?:
-प्रोजेक्ट के तहत बन रहे मॉन्यूमेंट का काम अभी अधूरा है
-प्राेजेक्ट से जुड़े जेडीए अभियंताओं का कहना है
-मॉन्यूमेंट के लिए के लिए जरूरी पत्थर समय पर नहीं आए पाए थे
-खदानों में पानी भरने के कारण पत्थरों की आपूर्ति बाधित हुई
-मॉन्यूमेंट की घिसाई और फिनिशिंग का काम अभी चल रहा है
-इसके अलावा प्रोजेक्ट में शामिल अन्य कार्य भी पूरे किए जा रहे हैं
-निर्माणाधीन बी टू बायपास प्रोजेक्ट के कारण आश्रम मार्ग तिराहे पर यातायात बंद कर रखा है
-इसके चलते टोंक रोड जाने वाले वाहन आश्रम मार्ग होते हुए जवाहर सर्किल आते हैं
-यहां पहले से काम चल रहा है और डायवर्जन के कारण पहले से यातायात बढ़ गया है
-ऐसे में वाहन चालकों को लंबे जाम का सामना करना पड़ रहा है