तखतगढ़: जवाई बांध कमांड के किसानों के लिए दीपावली पर दोगुनी खुशियां आई है. कमांड के खेतों में लाभपंचमी से पहली पाण का पानी मिलेगा. पानी को टेल तक पहुंचाने के लिए 234 किमी की नहरों की सफाई शुरू की गई है.
जवाई बांध से जिले के 33 गांवों की 25825.40 और जालोर की 24 गांवों की 12845.60 हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी.