पाली: पाली के सुमेरपुर में जवाई बांध में पिछले 24 घंटे में 2 फीट से अधिक पानी की आवक दर्ज हुई है. आज जवाई बांध का गेज 50 फीट के पार कर चुका है. बांध की कुल भराव क्षमता 61.25 फीट है. जबकि अभी भी इसमें करीब 11 फीट खाली है. सहायक सेई बांध का गेज 5.75 मीटर दर्ज किया गया है.
बीते 1 माह 19 दिन में जवाई बांध में 35 फीट पानी की आवक हो चुकी है. इस बार जवाई बांध की भराव क्षमता बढ़ने में सेई बांध वरदान साबित हुआ है. सेई बांध की सुरंग चौड़ीकरण किए जाने से पानी की आवक तेज हुई है.