पश्चिम राजस्थान के सबसे बड़े बांध का लगातार बढ़ रहा जलस्तर, गेज बढ़कर हुआ 34 फीट, क्षेत्र में खुशी की लहर

पश्चिम राजस्थान के सबसे बड़े बांध का लगातार बढ़ रहा जलस्तर, गेज बढ़कर हुआ 34 फीट, क्षेत्र में खुशी की लहर

पालीः पश्चिम राजस्थान के सबसे बड़े बांध का लगातार जलस्तर बढ़ रहा है. जवाई बांध का गेज बढ़कर 34 फीट हुआ है, ऐसे में क्षेत्र में खुशी की लहर है. जवाई बांध के सहायक सेई बांध से लगातार पानी की आवक हो रही है. जवाई बांध की कुल भराव क्षमता 61.25 फीट, अभी 27 फीट के करीब खाली है. 

बांध में 2350 MCFT पानी उपलब्ध, जो सालभर पेयजल की आपूर्ति कर सकता है. बता दें कि जवाई बांध से पाली जिले को पेयजल आपूर्ति की जाती है. जवाई नहर खंड के अधिशासी अभियंता राजभवरायत मीणा ने जानकारी दी. 

बीसलपुर बांध का बस 3 सेंटीमीटर दूरः
वहीं राजस्थान में जारी बारिश के बीच टोंक में बीसलपुर बांध पूर्ण भराव क्षमता के करीब पहुंच गया है. इसी तरह बनी रही बांध में पानी की आवक तो आज शाम तक बांध के गेट खोले जा सकते है. बनास में पानी की निकासी की जा सकती है. बांध में 5000 क्यूसेक पानी का इनफ्लो बना हुआ है. बांध का जल स्तर बढ़कर 315.47 RL मीटर हुआ है.  

बीसलपुर बांध पूर्ण भराव क्षमता से बस 3 सेंटीमीटर दूर है. बांध की पूर्ण भराव क्षमता 315.50 RL मीटर है. हालांकि बीते 24 घंटे में बांध में पानी की आवक बेहद धीमी पड़ी है. बांध से रोजाना 1100 MLD पेयजल भी सप्लाई हो रहा है. प्रदेश की 1 करोड़ से भी ज्यादा आबादी को पेयजल सप्लाई हो रही है. जयपुर, टोंक और अजमेर को पेयजल आपूर्ति हो रही है. बांध क्षेत्र में अब तक 597 MM बारिश दर्ज की गई है. त्रिवेणी का गेज 2.90 मीटर बना हुआ है.