VIDEO: पेपर लीक माफिया पर JDA की कार्रवाई, भूपेंद्र सारण के आवास पर चला बुलडोजर

जयपुर: सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण के आवास के मामले में जेडीए ट्रिब्यूनल कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई. 

इस दौरान कोर्ट ने पूरे मामले को सुनने के बाद भूपेंद्र सारण की दोनों याचिकाओं को निरस्त करते हुए अवैध निर्माण को हाटने का आदेश दे दिया. साथ ही आदेश में मकान के अवैध हिस्से को ध्वस्त करने का भी निर्देश दिया गया है. तो वहीं कोर्ट के आदेश के बाद JDA ने कार्रवाई करते हुए भूपेंद्र सारण के मकान के अवैध हिस्से को ध्वस्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

आपको बता दें कि जेडीए ने 10 जनवरी को धारा 32 के तहत नोटिस जारी किया था, जिसका जवाब 12 जनवरी शाम 5 बजे तक पेश करने के लिए कहा था. नोटिस का जवाब पेश नहीं करने पर जेडीए ने  संबंधित मकान मालिकों को लीगल नोटिस जारी करते हुए मकान में से सामान हटाने और अपने स्तर पर अवैध निर्माण हटाने का समय दिया. ऐसा नहीं करने पर जेडीए की तरफ से अवैध निर्माण को हटाने की लिए कहा गया था.