जयपुरः जयपुर विकास प्राधिकरण के कैडर स्ट्रेंथ में बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी के कारण बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे वहीं लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे कार्मिकों को भी राहत मिलेगी.
जेडीए प्रशासन की ओर से जेडीए रीजन में दुगुनी बढ़ोतरी के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था. इसके तहत जेडीए रीजन करीब 3 हजार वर्ग किलोमीटर से बढ़ाकर करीब छह हजार वर्ग किलोमीटर किया जाना है. राज्य सरकार से जेडीए को निर्देश दिए गए हैं कि जेडीए रीजन में बढ़ोतरी से पहले उसके अनुसार जेडीए में पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था की जाए. यही कारण है कि जेडीए ने फिर राज्य सरकार को कैडर स्ट्रेंथ में बढ़ोतरी का प्रस्ताव भिजवाया. जेडीए में विभिन्न शाखाओं को मिलाकर पहले कुल 2083 पद थे. अब इनमें 496 नए पद जोड़े गए हैं. इसके बाद अब जेडीए का कुल कैडर स्ट्रेंथ बढ़कर 2579 हो गया है. इस पर वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद नगरीय विकास विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. नए पदों के सृजन से जहां खाली पदों पर भर्ती की जा सकेगी, वहीं अधिकारी-कर्मचारियों को पदोन्नति के अवसर मिल सकेंगे. सबसे अधिक बढ़ोतरी जेडीए की प्रशासनिक शाखा और इसके बाद अभियांत्रिकी शाखा में की गई है.
प्रशासनिक शाखा में 237 नए पद किए गए हैं सृजित
इसमें अतिरिक्त आयुक्त के चार पद बढ़ाये गए हैं
इसके चलते अतिरिक्त आयुक्त के पद हो गए हैं कल 10
उपायुक्त के पदों में 13 की बढ़ोतरी की गई है
उपायुक्त के कुल पद हो गए हैं 44
इनमें से 11 पद राजस्थान प्रशासनिक सेवा के लिए रखे गए हैं आरक्षित
जबकि दो पद जेडीए सेवा के अधिकारियों के लिए रखे गए हैं आरक्षित
तहसीलदार/ नायब तहसीलदार के बढ़ाए गए हैं 27 पद
इसके चलते इन पदों की कुल संख्या हो गई है 81
प्रशासनिक अधिकारी के बढ़ाए गए हैं 2 पद
प्रशासनिक अधिकारी के कुल पद हो गए हैं आठ
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी बढ़ाए गए हैं 5 पद
इस तरह इन पदों की कुल संख्या हो गई है 19
सहायक प्रशासनिक अधिकारी के बढ़ाए गए हैं 12 पद
इसके चलते इनकी कुल संख्या हो गई है 48
वरिष्ठ सहायक के बढ़ाए गए हैं 28 पद
वरिष्ठ सहायक के कुल पदों की संख्या हो गई है 118
कनिष्ठ सहायक के बढ़ाए गए हैं 96 पद
कनिष्ठ सहायक के कुल पदों की संख्या हो गई है 406
पटवारी/अमीन के बढ़ाए गए हैं 50 पद
पटवारी/अमीन के कुल पद हो गए हैं 123
अभियांत्रिकी शाखा में 60 नए पद किए गए हैं सृजित
निदेशक अभियांत्रिकी का बढ़ाया गया एक पद
इस तरह निदेशक अभियांत्रिकी के हो गए हैं कुल 3 पद
अतिरिक्त मुख्य अभियंता सिविल के बढ़ाए गए हैं 7 पद
इस पद की कुल संख्या हो गई है 13
अधीक्षण अभियंता सिविल के घटाए गए हैं 4 पद
इस तरह इस पद की कुल संख्या रह गई है 18
अधिशासी अभियंता सिविल के बढ़ाए गए हैं 15 पद
इस पद की कुल संख्या हो गई है 61
सहायक अभियंता सिविल के बढ़ाए गए हैं 29 पद
इस पद की कुल संख्या हो गई है 61
सहायक अभियंता विद्युत के बढ़ाए गए हैं 8 पद
इस पद की कुल संख्या हो गई है 8
पहली बार जेडीए में सृजित किए गए हैं ये पद
इससे पहले इन पदों की संख्या थी शून्य
जेडीए के अभियांत्रिकी संवर्ग को डाइंग कैडर घोषित किया जा चुका है. इसके चलते कनिष्ठ अभियंताओं के खाली पदों पर नगरीय विकास विभाग की ओर से भर्ती की जाएगी. कैडर स्ट्रेंथ में बढ़ोतरी के कारण नगर नियोजन शाखा में कुल पद 82 से बढ़कर 127 हो गए हैं. वित्त शाखा में 111 से बढ़कर 168 और विधि शाखा में पद 45 से बढ़कर 76 हो गए हैं.
जेडीए की नगर नियोजन शाखा के बढ़ाए गए हैं 45 पद
इस शाखा में हो गए हैं कुल पद 127
अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक के बढ़ाए गए हैं 3 पद
इन पदों की कुल संख्या हो गई है 5
वरिष्ठ नगर नियोजक के बढ़ाए गए हैं 5 पद
इस पद की कुल संख्या हो गई है 10
उप नगर नियोजक के बढ़ाए गए हैं 7 पद
इन पदों की कुल संख्या हो गई है 16
सहायक नगर नियोजक के बढ़ाए गए हैं 20 पद
सहायक नगर नियोजक के कुल पद हो गए हैं 44
कनिष्ठ प्रारूपकार के बढ़ाए गए हैं 10 पद
इन पदों की कुल संख्या हो गई है 13
जेडीए की वित्त शाखा में बढ़ाए गए हैं 57 पद
इस शाखा में कुल पदों की संख्या हो गई 168
विशेषाधिकारी आरएम का एक पद किया सृजित
इन पदों की कुल संख्या हो गई है 2
मुख्य लेखाधिकारी के बढ़ाए गए 2 पद
इन पदों की कुल संख्या हो गई है 3
वरिष्ठ लेखाधिकारी के बढ़ाए गए हैं 2 पद
वरिष्ठ लेखाधिकारी के कुल पदों की संख्या हो गई है 7
जेडीए की विधि शाखा में बढ़ाए गए हैं 31 पद
इस शाखा में कुल पदों की संख्या हो गई है 76
संयुक्त निदेशक विधि के बढ़ाया गया है एक पद
इन पदों की कुल संख्या हो गई है दो
उप निदेशक विधि के बढ़ाए गए हैं 8 पद
इन पदों की कुल संख्या हो गई है 10
सहायक विधि अधिकारी के बढ़ाए गए हैं 2 पद
सहायक विधि अधिकारी के कुल पदों की संख्या हो गई है 5
कनिष्ठ विधि अधिकारी के बढ़ाए गए 20 पद
इन पदों की कुल संख्या हो गई है 48
जेडीए की उद्यानिकी शाखा में अब कुल पदों की संख्या 51 हो गई है. पहले ये पद 30 ही थे. इसी तरह प्रवर्तन शाखा में पद 94 से बढ़ाकर 49 किए गए हैं.
उद्यानिकी शाखा में बढ़ाए गए हैं 21 पद
इस शाखा में कुल पदों की संख्या हो गई है 51
उद्यानिकी के एक पद में की गई है बढ़ोतरी
इन पदों की कुल संख्या हो गई है 2
सहायक वन संरक्षक के बढ़ाए गए हैं 4 पद
इन पदों की कुल संख्या हो गई है 5
उद्यान अधीक्षक के बढ़ाए गए हैं 4 पद
इन पदों की कुल संख्या हो गई है 5
रेंजर ग्रेड प्रथम का बढ़ाया गया है एक पद
इन पदों की कुल संख्या हो गई है3
रेंजर ग्रेड द्वितीय का बढ़ाया गया है एक पद
इन पदों की कुल संख्या हो गई है दो
उद्यान निरीक्षक के बढ़ाए गए हैं दो पद
इन पदों की कुल संख्या हो गई है 6
सहायक उद्यान निरीक्षक के बढ़ाए गए हैं 6 पद
इन पदों की कुल संख्या हो गई है 14
वन रक्षक के बढ़ाए गए हैं दो पद
इन पदों की कुल संख्या हो गई है चार
जेडीए की प्रवर्तन शाखा में बढ़ाए गए हैं 49 पद
इस शाखा में पदों की संख्या हो गई है 143
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन का पद एक से बढ़ाकर किया दो
उप नियंत्रक प्रवर्तन के बढ़ाए गए हैं 4 पद
इन पदों की की कुल संख्या हो गई है 10
प्रवर्तन अधिकारी के बढ़ाए गए हैं 11 पद
इन पदों की कुल संख्या हो गई है 29
प्रवर्तन निरीक्षक के बढ़ाए गए हैं दो पद
इन पदों की कुल संख्या हो गई है 7
उप निरीक्षक के पद दो से बढ़ाकर किए चार
हैड कांस्टेबल के पद 6 से बढ़ाकर किए 10
कांस्टेबल के पद 30 से बढ़ाकर किए 50
कांस्टेबल महिला के पद बढ़ाकर किए 5 से 10