JDA ने राजस्थान सरकार को मौजूदा रीजन में ढाई गुना बढ़ोतरी का भेजा प्रस्ताव, शामिल किए जाएंगे 632 नए गांव

जयपुरः JDA रीजन में बढ़ोतरी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. JDA ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है. मौजूदा रीजन में ढाई गुना बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा है. JDA ने नगरीय विकास विभाग को फाइनल प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव के मुताबिक, JDA रीजन 3 हजार से बढ़ाकर 7.5 हजार वर्ग किमी होगा. 

JDA रीजन में 632 नए गांव शामिल किए जाएंगे. राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद JDA की अधिसूचना जारी होगी. नए 632 गांवों को JDA रीजन में शामिल करने की अधिसूचना है. इसके बाद बढ़े हुए नए रीजन का JDA नया मास्टर प्लान बनाएगा. वर्ष 2047 तक की आवश्यकता के अनुसार नया मास्टर प्लान बनाएगा. 

Advertisement