प्रदेश की पहली लैंड पूलिंग स्कीम का जेडीए ने ड्राफ्ट प्लान किया जारी, आगामी 30 दिनों में दिए जा सकेंगे आपत्ति और सुझाव

जयपुरः प्रदेश की पहली लैंड पूलिंग स्कीम को लेकर जेडीए ने ड्राफ्ट प्लान जारी कर दिया है. पुरानी टोंक रोड पर ग्राम शिवदासपुरा, चंदलाई व बरखेड़ा में ये स्कीम प्रस्तावित है. करीब 163.5 हेक्टेयर भूमि पर लैंड पूलिंग स्कीम प्रस्तावित है. इस प्लान को लेकर आपत्ति और सुझाव दिए जा सकेंगे. 

आगामी 30 दिनों में आपत्ति और सुझाव दिए जा सकेंगे. पुरानी टोंक रोड पर ग्राम शिवदासपुरा, चंदलाई व बरखेड़ा में ये स्कीम प्रस्तावित है. करीब 163.5 हेक्टेयर भूमि पर लैंड पूलिंग स्कीम प्रस्तावित है. 40 फीट से लेकर 200 फीट चौड़ी सड़कें प्रस्तावित की गई है. ड्राफ्ट के अनुसार खातेदारों को भूमि मिल सकेगी. 46.60 प्रतिशत विकसित भूमि बतौर मुआवजा मिल सकेगी. नीलामी के लिए जेडीए को 10% भूमि मिलेगी. मास्टर प्लान में स्कीम की अधिकतर भूमि का भू उपयोग आवासीय है. 

इसके अलावा रीक्रिएशनल और सार्वजनिक व अर्द्ध सार्वजनिक उपयोग है. स्क्रीम को धरातल पर उतारने में जितना खर्च आएगा. उसमें भूमि के खातेदारों से भी हिस्सेदारी लेने का प्रावधान किया है.