जयपुर: राजधानी जयपुर के सांगानेर क्षेत्र व आस-पास के इलाके को यातायात जाम से निजात दिलाने के लिए अभी करना होगा इंतजार. जेडीए का सांगानेर एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट अब अगले साल तक मौके पर शुरू हो पाएगा. उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पिछले वित्तीय वर्ष के बजट भाषण में राजधानी के सांगानेर में 170 करोड़ रुपए की लागत की एलिवेटेड रोड के निर्माण की घोषणा की थी. पहले इस एलिवेटेड रोड का निर्माण सांगानेर फ्लाईओवर से लेकर चौरड़िया पेट्रोल पंप तक ही किया जाना था, लेकिन यातायात की महती आवश्यकता को देखते हुए एलिवेटेड रोड को मालपुरा गेट से आगे उतारने का फैसला किया गया. इसी के चलते प्रोजेक्ट की लागत बढ़कर हो गई करीब 240 करोड़ रुपए.
सांगानेर एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट :
-सांगानेर फ्लाई ओवर से लेकर चौरड़िया पेट्रोल पंप तक यह एलिवेटेड रोड चार लेन चौड़ी होगी
-एक तरफ दो लेन फ्लाई ओवर से पेट्रोल पंप तक जाने के लिए और
-दूसरी तरफ दो लेन पेट्रोल पंप से फ्लाई ओवर की तरफ जाने के लिए होगी
-फ्लाई ओवर से करीब सौ मीटर दूरी पर यहां से पेट्रोल पंप की तरफ जाने के लिए वाहन एलिवेटेड रोड के रैम्प पर चढ़ेंगे
-यहीं से कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पंप की तरफ से आने वाले वाहनों के उतरने के लिए एलिवेटेड रोड का रैम्प होगा
-यह एलिवेटेड रोड पेट्रोल पंप तिराहे तक पहुंचने पर दो भागों में बंट जाएगी
-यहां से बायीं तरफ मुड़कर दो लेन की एलिवेटेड रोड मालपुरा गेट को क्रॉस करते हुए आगे उतरेगी
-इसी तरह दायी तरफ मुड़कर न्यू सांगानेर रोड रेलवे ओवरब्रिज से पहले उतरेगी
-न्यू सांगानेर रोड रेलवे ओवरब्रिज से पेट्रोल पंप की तरफ जाने पर कुछ आगे ही इसी एलिवेटेड रोड का रैम्प होगा
-इस रैम्प पर चढ़कर वाहन चालक इस एलिवेटेड रोड के माध्यम से सांगानेर फ्लाईओवर के नजदीक उतर सकेंगे
-इस तरह गोपालपुरा फ्लाईओवर के पास से वाहन इस एलिवेटेड रोड के माध्यम से मालपुरा गेट और
-न्यू सांगानेर रोड रेलवे ओवरब्रिज दोनों तरफ जा सकेंगे
-इस एलिवेटेड रोड से वाहन चालकों को केवल मालपुरा गेट से आगे तक जाने की सुविधा मिलेगी
-मालपुरा गेट से फ्लाईओवर की तरफ एलिवेटेड रोड से जाने के लिए सुविधा नहीं होगी
-मालपुरा गेट से पेट्रोल पंप व फ्लाई ओवर तक वाहन चालकों को मौजूदा सड़क से ही आना होगा
-जबकि न्यू सांगानेर रोड रेलवे ओवरब्रिज के पास से वाहन चालक एलिवेटेड रोड से फ्लाईओवर तक जा सकेंगे
करीब 240 करोड़ रुपए की लागत की इस एलिवेटेड रोड के जल्द निर्माण के मुख्यमंत्री कार्यालय ने जेडीए को निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री कार्यालय ने हिदायत दी थी कि 15 जुलाई से पहले जेडीए इस प्रोजेक्ट का वर्क ऑर्डर जारी करे. जेडीए इस प्रोजेक्ट के लिए 240 करोड़ रुपए की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी कर चुका है, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते इस प्रोजेक्ट का काम समय पर शुरू नहीं हो पाएगा. आपको बताते हैं कि यह प्रोजेक्ट किस तरह यातायात जाम से निजात दिलाने के लिए अहम और फिर क्यों इस प्रोजेक्ट में देरी हुई.
क्यों अहम सांगानेर एलिवेटेड रोड प्रोजक्ट?:
-सांगा सेतु पुलिया से लेकर चौरड़िया पेट्रोल पंप तक कम चौड़ी सड़क के कारण अक्सर जाम की स्थिति रहती है
-सांगानेर फ्लाई ओवर से लेकर चौरड़िया पेट्रोल पंप तक आधे दर्जन से अधिक छोटे-बड़े जंक्शन है
-एलिवेटेड रोड के निर्माण के बाद वाहन चालक आसानी से टोंक रोड से चौरड़िया पेट्रोल पंप होते हुए न्यू सांगानेर रोड रेलवे ओवरब्रिज
-और चौरड़िया पेट्रोल पंप होते मालपुरा गेट तक जा सकेंगे
-जेडीए की ओर से प्रोजेक्ट के लिए निविदा जारी की गई थी
-निविदा में न्यूनतम दर देने वाली फर्म ने अनुमानित दर से 34.80%अधिक दर दी
-जेडीए ने फर्म के साथ नेगोशिएशन भी किया
-नेगोशिएशन के बावजूद फर्म ने दर में महज 0.09% की ही कमी की
-अधिक दर के चलते जेडीए ने निविदा को निरस्त कर दिया है
-जेडीए ने प्रोजेक्ट के लिए दुबारा नई निविदा जारी कर दी है
-निविदा में प्रस्ताव देने की अंतिम तिथि है 21 नवंबर
-निविदा को 27 नवंबर को खोला जाएगा
-ऐसे में निविदा को फाइनल करने में लगेगा दिसंबर का पूरा महीना
-इसके चलते अगले वर्ष जनवरी में ही मौके पर काम शुरू हो पाएगा